प्रशासन गांवों के संग अभियान मेंआज से राजस्व कर्मचारी अधिकारी भी होंगे शामिल। 
संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग के. एल. स्वामी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आज से राजस्व कर्मचारी अधिकारी भी प्रशासन गांव के संग अभियान में शामिल होंगे। राजस्थान तहसीलदार सेवा संघ, राजस्थान कानूनगो संघ, राजस्थान पटवार संघ के पदाधिकारियों से हुई बैठक में आपसी सहमति बनने के बाद तीनों संघ की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन को स्थगित किया गया है तथा प्रशासन गांव के संग अभियान में शामिल होने की सहमति बन गई है।