खबर का असर
सच्चा सागर की खबर के बाद शुरू हुई शेरगढ़ बालापुरा सड़क मार्ग पर बबूलों की कटाई
मालपुरा। सच्चा सागर ने शेरगढ़ बालापुरा सड़क मार्ग पर उगे विलायती बबूलों का कुछ दिनों पहले प्रमुखता से उठाया था मामला, खबर के बाद ग्राम पंचायत सरपँच द्वारा कटाई शुरू करवाने पर शेरगढ़ बालापुरा के बाबूलाल, रमेश, शंकर, बालू, रामराय, राजाराम, सहित सेकड़ो ग्रामीणो ने उत्साह के साथ सच्चा सागर व सरपंच हेमेंद्र सिंह का जताया आभार,