कोई टाइटल नहीं

सीताराम  जांगिड़  लावा बने अध्यक्ष

आज विश्वकर्मा महामंडल डिग्गी अध्यक्ष पद का चुनाव अपरिहार्य कारणों से आज ही किया गया। जिसमें समस्त समाज बंधुओं ने सीताराम जांगिड़ लावा वालों को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। मीटिंग में तहसील अध्यक्ष मालपुरा अध्यक्ष फागी महेश भरणी नारोत पीपलू, हस्तकला मंडल अध्यक्ष सांगानेर्, पप्पू देशमा, रामलाल गोठवाल, सत्यनारायण जांगिड़ डिग्गी, गोपी जांगिड़, रमेश जांगिड़, प्रेमचंद बावड़ी, शंकर, कैलाश, रामप्रसाद कुरथल, नाथू, रामदेव बोराणा, घासी तितरिया, सियाराम कुरथल, आदि गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे ।यह जानकारी विश्वकर्मा महामॅडल डिग्गी के मंत्री सत्यनारायण जांगिड़ ने दी।
✍️✍️✍️शंकर खारोल

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने