कोई टाइटल नहीं

महिला  का फोटो किसी अन्य पुरुष के साथ जोड कर पोस्ट करने वाले ग्रुप एडमिन व फ़ॉरवर्ड करने वाले सहित 5 गिरफ्तार

मालपुरा। सोशल मिडिया ग्रुप पर बिना सोचे समझे महिला का फोटो किसी अन्य पुरुष के साथ जोडकर पोस्ट करने वाले ग्रुप एडमिन व फ़ॉरवर्ड करने वाले सहित 5 व्यक्तियों को लांबाहरिसिंह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया लाम्बाहरिसिह थाना पर महिला के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि मेरी पुत्री का फोटो अन्य पुरुष के साथ जोड़कर व्हाटसअप ग्रुप एडमिन द्वारा वायरल किया गया जिससे और भी लोगो द्वारा सोशल मिडिया पर फ़ॉरवर्ड किया गया जो उचित नहीं है। कानून कार्यवाही करे। जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जाकर सोशल मिडिया व्हाटसअप ग्रुप एडमिन सहित अन्य फ़ॉरवर्डकर्ता 5 व्यक्तियों को तलब कर उनके मोबाईलो की जांच की जाकर पांचो व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने