लावा में अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्रा
मालपुरा। उपखंड के लावा में अग्रसेन जयंती पर श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल लावा के तत्वधान में जैन समाज की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई श्री दिगंबर जैन मंदिर से बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई जो गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस मंदिर में आकर विसर्जित हुई जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी व घरों के बाहर रंगोली सजाई
✍️✍️शंकर खारोल