सिंधोलिया माताजी के लिए दूसरी पदयात्रा 9 को 
ग्राम सांस महल माताजी मंदिर से सिंधोलिया माताजी के लिए दूसरी पदयात्रा 9 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे महल माताजी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा प्रारंभ होगी 10 बजे कचोलिया पहुंचेगी 12 बजे दडावट 5 बजे सिंधोलिया माताजी के पहुंचकर 108 दीपक से महा आरती होगी उसके बाद भोजन प्रसादी का प्रोग्राम रहेगा पैदल यात्रा संचालक समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत कचोलिया सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह राठौड़ ने दी जानकारी,