कोई टाइटल नहीं

आज  चौथे  दिन  भी  जारी  रहा आमरण अनशन

मालपुरा। राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी महासंघ (मूल) के तत्वावधान मे अपनी मांगो को लेकर आयोजित 2 अक्टूबर से लगातार जयपुर में शहीद स्मारक पर आयोजित धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन पर बैठें है । राज.पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष जयनारायण जाट ने बताया कि आज भी चौथे दिन शहीद स्मारक धरना स्थल पर मेरे साथ मनोज शर्मा उद्योग विभाग, मनोज मीणा शिक्षा, के. के. बेनिवाल शिक्षा, हेमाराम चौधरी शिक्षा, संदीप माथुर बीमा विभाग, सहित 6 साथियो के साथ मंत्रालयिक कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठे हैं और इनके समर्थन में अन्य सैंकड़ों साथी इनके साथ बैठे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने