सरकारी पैसो को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से खरीदे गए पालिका के रेडीमेड शौचालय कीचड़ में फाक रहे धूल,
बोनस में लूटी वाहवाही
मालपुरा (सच्चा सागर) मालपुरा नगरपालिका द्वारा शहरवासियों के लिए सुविधा के नाम पर खरीदे गए लाखो रूपयो के रेडीमेड सीमेंट शौचालय चंद दिनों में ही देख रेख के अभाव में तालाब व कीचड़ में धूल फांकते देखे जा रहे है। शहर के जागरूक लोगो ने आरोप लगाते हुए बताया कि मात्र भ्रष्टाचार व सरकारी पैसो की धूल उड़ाने के उद्देश्य से खरीदे गए रेडीमेड शौचालय लम्बे समय से दुर्दशा के शिकार हो कीचड़ में पड़े है। लोगो ने बताया कि खरीद में जमकर भ्रष्टाचार करने के साथ ही बोनस के वाहवाही लूटने के बाद देख रेख करना भूले पालिका प्रशासन ने सरकारी पैसों की धूल उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उल्लेखनीय है कि शहर के जागरूक लोगो द्वारा पालिका को जागरूक करने के प्रयास भी समय समय पर किए गए है। लेकिन जिसका उद्देश्य ही केवल एक मात्र एन केन प्रकारेण सरकारी पेसो की धूल उड़ान हो तो उसे कोन जगा सकता है। वही रेडीमेड सीमेंट शौचालय खरीद मामले में पालिका द्वारा किए गए बेजा भृष्टचार की शिकायत कर जांच की मांग की गई हैं।
चल शौचालयों में भी सुविधाओं का अभाव :-
शहर को खुले से शौचमुक्त रखने के लिए नगर पालिका की ओर से चल शौचालय की सुविधा मुहैया करवा रखी है। लेकिन सच्चाई देखें तो ये सिर्फ नाम की सुविधा है। इसमें ना तो पानी है और ना ही हाथ धोने के लिए वाशबेसिन व साबुन की सुविधा है। ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदारों को इसके बारे में पता नहीं हो। खरीदने के बाद जिम्मेदार देख रेख के नाम पर मौन धारण किए हुए हैं।
