- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(शिवराज मीना)। उनियारा उपखण्ड क्षेेेत्र की आशा सहयोगिनियों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया है।
मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में उपखण्ड क्षेत्र के आशा सहयोगिनी संघ ब्लॉक उनियारा की ओर से आशा सहयोगिनी नीतू सिंह, मंजू जैन, ममता शर्मा, संतोष देवी, भावना शर्मा आदि ने बताया कि श्रम मंत्रालय के निर्देशानुसार किसी भी पद के सृजन होने पर उनकी नियुक्ती की जाती है। उन्होंने मांग की है कि आशा सहयोगिनी- पदों पर भर्ती होने पर हमारे वेतनमान का केडर स्पष्ट करे तथा आशा सहयोगनियों का मानदेय 2700/-रु0 से बढ़ाकर 18000/-रु० करें। केडर के अनुसार समय-समय पर मिलने वाली पदोन्नति व उसके पद की व्याख्या करें, केडर के अनुसार प्राईवेट फंड व रिटायमेंट की सुविधाओं की व्याख्या करे, प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत बेटी-बचाओ, बेटी पढाओं के अनुसार हमारा दायित्व बनता है कि आने वाली हमारी आशा बहनों को हायर ऐज्यूकेशन प्राप्त करने के बाद उसके अनुसार पदोन्नति मिलें, कोरोना काल में इस महामारी के दौरान प्रदेशभर की सभी आशा सहयोगिनी बहनों ने अपनी 24 घण्टे सेवा दी है। इस बात का ध्यान रखते हुए हमारी मांगों को पूरी करें। वहीं जो आशा सहयोगिनी बहने जयपुर में 15 दिन से धरना दे रही है। हमें भी उनके साथ सम्मिलित करें और जल्द से जल्द हमारी मांगो को पूरा किया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि यदि अगर सरकार द्वारा हमारी मांगो को पूरा नहींं किया गया तो हम विभाग की किसी भी बैठक में भाग नहीं लेगें और हमारा आन्दोलन आगे जारी रहेगा और सभी कार्यो का बहिष्कार करेगें।
