बनेठा सरपंच ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

 


-राजेश सैन



बनेठा(सच्चा सागर) उपतहसील पर राजकीय खेल मैदान में ग्राम पंचायत सरपंच सुभद्रा मीणा व  पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी ने जय भीम क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। संसाधनों के अभाव के बाद भी कई खिलाड़ियों ने अपने खेल के प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सरकार भी खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के दिशा में काम कर रही है। यह बात क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सरपंच सुभद्रा मीणा ने कही है। क्रीडा सचिव इन्द्रजीत कंवरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने से खिलाड़ियों को प्रतिभा का मौका मिलता है। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने शॉट खेलकर  मैच का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में, बनेठा  थानाधिकारी बाबूलाल टेपण , यशकरण सैनी, समाजसेवी ओमप्रकाश मीणा, सुरेश चौधरी,शारीरिक शिक्षक सुरेश कंवरिया, हरीश जैन, मनोज, मनीष, मोहित कंवरिया आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में आसपास की की कई टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने