उनियारा उपखण्ड के पलाई क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा (देवपुरी) में पांच राष्ट्रीय पक्षी मोरों ने तोड़ा दम,

 


- अचानक राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मरने से वनविभाग व ग्रामीणों में मचा हड़कंप



- शिवराज मीना


अलीगढ़/उनियारा,(शिवराज मीना)। उनियारा उपखण्ड के पलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरियां के लक्ष्मीपुरा (देवपुरी) गांव में कन्हैयालाल धाकड़ के खेत में पांच राष्ट्रीय पक्षी मोरों ने दम तोड दिया। अचानक राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मरने की सूचना से ग्रामीणों सहित वनविभाग में हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मरने की सूचना खेत मालिक किसान द्वारा वन विभाग एवं पुलिस थाना नगरफोर्ट को दी गई। 

जानकारी के अनुसार खेलताराम, प्रमोद, अक्षय, मंजीर, कन्हैयालाल, राधेश्याम, कृष्ण सहित ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर रजके में फसलों को खाकर अपना पेट भर रहे थे। लेकिन अचानक तड़पते -तडपते तीन मादा और दो नर मोरों ने दम तोड दिया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग अलीगढ़ से वनपाल बद्रीलाल सैनी, सहायक वनपाल जगदीश प्रसाद मीणा, वृक्ष पालक शहजाद खान, बाबूलाल माली, दादू पर्यावरण संस्थान रानीपुरा के अध्यक्ष वन्यजीव प्रेमी बाबूलाल मीणा, भोजपुरा वनविभाग नर्सरी से कैटल गार्ड गिर्राज मीणा, पशुधन सहायक बालापुरा योगेश शर्मा आदि मौके पर पहुंचे। वन विभाग  की टीम द्वारा मृत मोरों को अपने कब्जे में लेकर अलीगढ़ लाया गया तथा वन विभाग टीम द्वारा मृत मोरों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।


------ इनका कहना है ------


अलीगढ़ वन विभाग कार्यालय के वनपाल बद्रीलाल सैनी का कहना है कि राष्ट्रीय पक्षी मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मरने की घटना की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने