धर्मवीर मीना
दतवास (सच्चा सागर) शनिवार को उपतहसील दतवास के दराबनगर के पांच खेजड़ा खेल मैदान पर नारेडा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बोरदा सरपंच नंदकिशोर मीणा व वरिष्ठ अतिथि राजमल मीणा रहे बोरदा सरपंच नंदकिशोर मीणा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की हार जीत सिक्के के दो पहलू हैं कभी भी हार से निराश होना नहीं चाहिए हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए संघर्ष हमेशा जीत की ओर लेकर जाता है इसलिए कभी हार से निराश ना हो
वही राजमल मीणा ने कहा कि खेल से हमारे शारीरिक एवं मानसिक बोद्धिता बढ़ती है इस लिए हमेशा पढ़ाई के खेलों में रुचि रखने चाहिए खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें आयोजनकर्ता दिलखुश मीणा ने बताया कि उद्घाटन मैच रामगढ़ व दतवास के बीच खेला गया
यह क्रिकेट प्रतियोगिता पांच दिवसीय आयोजित होगी विजेता पुरस्कार 11,000 उपविजेता पुरस्कार 3100 की राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा रामकेश नारेड़ा किरोड़ी लाल मीना लखन मीना सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे
