बनेठा में जय भीम क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, - ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की नहीं है कोई कमी - सरपंच सुभद्रा मीणा

 

- शिवराज मीना



अलीगढ़/उनियारा (सच्चा सागर)। उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के बनेठा उपतहसील पर ग्राम पंचायत के समीप स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में ग्राम पंचायत बनेठा सरपंच सुभद्रा मीणा व पंचायत समिति सदस्य पूर्व सरपंच नरेन्द्र सैनी ने जय भीम क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारम्भ के मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच सुभद्रा मीणा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन आवश्यक संसाधनों के अभाव के बाद भी कई खिलाड़ियों ने अपने खेल के प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर आगे बढ रहे है। सरकार भी समय समय पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच व वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्र सैनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में निखार आता है तथा उन्हें आगे बढने का मौका मिलता है। इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बनेठा थानाधिकारी बाबूलाल टेपण ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते है। लेकिन हमें हार से बिल्कुल भी निराश नहीं होकर हमेशा निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए। इस मौके पर अतिथियों ने शॉट खेलकर मैच का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में ईमित्र संचालक यशकरण सैनी, समाजसेवी ओमप्रकाश मीणा, सुरेश चौधरी, शारीरिक शिक्षक सुरेश कंवरिया, हरीश जैन, मनोज, मनीष, मोहित कंवरिया सहित टीम कई खिलाड़ी व नागरिकगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने