देवली (विनोद धर्माणी),उपखंड अधिकारी देवली के अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय देवली में बर्ड फ्लू के संबंध में बैठक संपन्न टोंक जिले के देवली में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय देवली में बर्ड फ्लू के संबंध में बैठक हुई संपन्न उक्त बैठक में हरेंद्र सिंह नाथावत क्षेत्रीय वन अधिकारी देवली, नफीस अहमद पशु चिकित्सा अधिकारी देवली एवं कैलाश चंद जी मित्तल ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवली उपस्थित रहे, उपस्थित अधिकारियों से उपखंड अधिकारी द्वारा बर्ड फ्लू के संबंध में जानकारी ली गई, क्षत्रिय वन अधिकारी हरेंद्र सिंह नाथावत ने बताया कि की मृत पशुओं के सैंपल जिला मुख्यालय द्वारा भोपाल भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने पर ही पता लगेगा साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उपखंड देवली में तीन रजिस्टर्ड पोल्ट्री फार्म है, उपखंड अधिकारी ने विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश प्रदान किए गए साथ ही मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी देवली को निर्देश दिए गए कि पांच पांच पी पी किट पशु पालन विभाग एवं वन विभाग को उपलब्ध करावे, जिससे सावधानी बरती जा सके एवं दोनों विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए, जिससे इस समस्या का सामना कर सके। जिस स्थान पर पशु की मृत्यु होती है उस स्थान पर शहरी क्षेत्र में नगर पालिका देवली एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाएगा।
