मालपुरा (सच्चा सागर) अखिल भारतीय बैरवा महासभा मालपुरा टोडारायसिंह द्वारा एएसपी गोरधन लाल सोकररिया के जयपुर स्थानांतरण हो जाने के बाद शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित बैरवा धर्मशाला में भाव भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर समाज द्वारा सोकरिया का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही जैसलमेर से स्थानांतरित होकर मालपुरा आये एएसपी राकेश कुमार बैरवा का महासभा द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
एएसपी सोकरिया को दी विदाई, वही राकेश कुमार बैरवा का किया स्वागत सम्मान
0
