- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा (सच्चा सागर)। अलीगढ़ कस्बे में गुरूवार को पुलिस द्वारा गश्त के दौरान सब्जी-फल विक्रेताओं के नाप तौल के तराजू-कांटे-बांट जब्त करने के चलते आक्रोशित सब्जी विक्रेताओं ने सामूहिक रूप से अपने ठेलों को पुलिस थाने के सामने लाकर विरोध प्रदर्शन किया। अचानक फल -सब्जी विक्रेताओं व उनके ठेलों को देखकर पुलिस प्रशासन अचानक से सकते में आ गया।
वहीं मामले को लेकर अलीगढ़ कस्बे के आक्रोशित सब्जी-फल विक्रेताओं का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते कोरोना काल में जैसे-तैसे करके सब्जी बेच करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हमारे सब्जी नापतौल के तराजू-बांट जप्त कर लिये गये है। जबकि अलीगढ़ कस्बे के लालचौक व बाजार में जगह-जगह दुपहिया-चौपहिया वाहनों के कारण आये दिन जाम लग रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा उन वाहनों के खिलाफ तो सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है और हमको ही परेशान किया जा रहा है। वहीं सब्जी-फल विक्रेताओं ने बताया कि हम सभी सब्जी ठेलें वाले ग्राम पंचायत को पांच रुपये प्रतिदिन शुल्क के रूप में अदा कर ही अपने यथा स्थान पर सब्जी-फल बेचने का काम कर रहे हैं। गुरूवार को सब्जी-फल विक्रेताओं द्वारा थाने के सामने किये गये विरोध प्रदर्शन को देखते हुये शान्तिपूर्ण तरीके से समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायत प्रशासन, हल्का पटवारी प्रहलाद गुर्जर एवं पुलिस प्रशासन ने समझाईश की। वहीं समझाईश के बाद सब्जी-फल विक्रेताओं के नापतौल के जप्त तराजू-कांटे-बांट पुलिस द्वारा उनको वापिस लौटाकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही आक्रोशित सब्जी-फल विक्रेता शांत हुये।
------ ग्राम पंचायत प्रशासन को शुल्क अदा करने के बाद भी सब्जी-फल विक्रेताओं के सामने जगह की समस्याओं की परेशानी ------
अलीगढ़ कस्बे के सब्जी-फल विक्रेताओं द्वारा पंचायत प्रशासन को प्रतिदिन पांच रुपये का शुल्क अदा करने के बाद भी सब्जी-फल बेचने वाले ठेला विक्रेताओं के लिए उचित जगह का अभाव रहने के कारण उनके सामने भारी समस्या बनी हुई है। जिसके चलते सब्जी-बल विक्रेताओं को आयेदिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि सब्जी-फल विक्रेताओं को पंचायत के द्वारा उचित जगह उपलब्ध करवा दी जाए तो आये दिन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है तथा सब्जी-फल विक्रेता बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सकते हैं।

