-राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) ककोड ग्राम निवासी संदीप जैन को साहित्य सेवा क्षेत्र में समर्पण भाव ,सहयोग भावना एंव काव्यात्मक साहित्य धर्मी व्यक्तित्व को देखते हुए राष्ट्रीय कवि संगम उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है । राष्ट्रीय कवि संगम टोंक जिलाध्यक्ष दिनेश दिवाकर दाधीच एंव प्रांतीय महामंत्री किशोर पारीक "किशोर" ने ऑनलाइन काव्यपाठ प्रतियोगिता के सम्मान समारोह एंव परिचय सम्मेलन में संदीप कुमार जैन ककोड़ को राष्ट्रीय कवि संगम उनियारा ब्लॉक का अध्यक्ष चुन कर अनुमोदन पत्र सौंपा है तथा जैन को शीघ्र ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार कर क्षेत्र में लेखन के प्रति रुचि रखने वाले नवोदित रचनाकार एंव साहित्य सृजनताओ को मंच पर लाने का दायित्व सौंपा गया है ।
