रवि विजयवर्गीय
पीपलू
उपखंड क्षेत्र के झिराना में केदारनाथ ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यालय पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुए गोदाम का शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल रुप से लोकार्पण किया हैं। टोंक सहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार कैलाशचंद सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जिले में झिराना, चंदलाई, सोनवा में 100-100 एमटी अनाज क्षमता भंडारण के गोदाम 12- 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित करवाए गए थे। जिनका शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम द्वारा वर्चुअल रुप से लोकार्पण किया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर झिराना में आयोजित वर्चुअल वेबिनार समारोह में उपस्थित किसानों को कहा कि सरकार ने किसानों व ग्राम सेवा सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सहकारी समितियां को गौण मंडी का दर्जा देने एवं किसानों की उपज का समर्थन मूल्य उपलब्ध कराने को लेकर समितियों में भंडारण की व्यवस्था सुदृढ़ की है। इससे किसानों को अपनी उपज का माल समिति पर विक्रय करने में राहत मिलेगी। उन्होंने आह्वान किया कि सभी पीएसीएस समितियां एमएससी मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में गांव के किसानों को जोड़ते हुए अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए आगे आए। इस योजना के तहत प्रत्येक समिति को 1 व 2 करोड़ तक का ब्याज मुक्त फंड उपलब्ध सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। मल्टी सर्विस सेंटर वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि, अध्यक्षता सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री टीकाराम जूली, सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया, विधायक प्रशांत बैरवा द्वारा लोर्कापण किया जाना पट्टिका में बताया गया हैं। इस मौके सीसीबी टोंक एमडी रायसिंह मौजावत, रोहितसिंह, पीपलू पंचायत समिति की उपप्रधान दुर्गा देवी राव, झिराना सरपंच अशोक राव, जीएसएस अध्यक्ष रामदयाल चौपड़ा, व्यवस्थापक महावीर प्रसाद पारीक, सहायक व्यवस्थापक रामअवतार जाट आदि भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
झिराना ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक पारीक ने बताया कि गोदाम के निर्माण से अब भंडारण क्षमता बढ़ेगी। वहीं समर्थन मूल्य खरीद का भी लाभ किसानों को घर बैठे पाएगा। सीसीबी एमडी रायसिंह मोजावत ने बताया कि इसी तरह सोनवा चंदलाई में भी समिति गोदामों का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया है। जहां सीसीबी मैनेजर कार्मिक प्रबंधक राजाराम जाट, मैनेजर ऑपरेशन विक्रम सिंह, विशिष्ट लेखा परीक्षक रोहित सिंह, पीएलडीपी सचिव आईपी सकरवाल, मैनेजर फाइनेंस मनोज गुप्ता, सरपंच सोनवा चंदलाई एवं सहकारी समिति अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
