राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) बनेठा थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एंव परिवहन की रोकथाम के लिए वाहनो की रैकी के आरोप मे दो युवको को दो बाईको सहित गिरफ्तार किया गया है । बनेठा थाना प्रभारी बाबूलाल टेपण ने बताया कि उनके नेतृत्व मे हैड कांस्टेबल मूलचंद कांस्टेबल यशराज अशोक हंसराज गश्त कर रहे थे इसी दौरान सैदरी नहर के पास गत रात्रि को दो युवक अवैध बजरी खनन एंव परिवहन की रैकी करते पाये गये जिनसे पूछता करने पर पुलिस को कोई कारण नही बताया गया । जिस पर पुलिस ने शंकर लाल पुत्र श्योनारायण माली एंव जीतू पुत्र रमेश गुर्जर निवासी बनेठा बाईक सहित बजरी की रैकी करते हुए पाये जाने पर दोनो युवको को गिरफ्तार किया गया ।
