पालिका अध्यक्ष पति ने सैनिको से मांगी माफी

पालिका अध्यक्ष पति ने सैनिको से मांगी माफी
 


मालपुरा (सच्चा सागर) भूतपूर्वक सैनिक कल्याण संस्थान संघ शाखा मालपुरा की ओर से आयोजित विजय दिवस पर आयोजित समारोह में संघ अध्यक्ष कैप्टन सूरजमल गुर्जर द्वारा निमंत्रण देने पहुचने पर पालिकाध्यक्ष आशा नामा के पति महावीर नामा द्वारा गद्दार कहने के मामले ने तूल पकडना शुरू करने के बाद। रविवार को भूतपूर्व सैनिकों की बैठक में पहुँच भूतपूर्व सैनिकों से माफी मांगी। कैप्टन सूरजमल गुर्जर ने लेटर हेड के द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया कि रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष आशा नामा के पति महावीर नामा ने भूतपूर्व सैनिको की बैठक में पहुँच कर माफी मांगते हुए हमेशा सैनिको के सम्मान करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने