मुकेश गुर्जर
सवाई माधोपुर सच्चा सागर सोमवार को भारतीय किसान संघ के जिले भर के किसान नेताओं की बेठक जिला अध्यक्ष लटूर सिंह गुर्जर की अध्यक्षता मे आस्था सर्किल के पास किसान संघ कार्यालय मे हुई जिसमे सुमेर सिंह, बिरबल मीना , हरिकेस गुर्जर , रवि मीना दुब्बी , छितर गुर्जर , गजानद जाट, हीरा लाल , रामलाल , रामजी लाल , हनुमान बंधा , गोविंद सिंह , नेनजी राम गुर्जर सहित जिला एवं तहसील कार्यकारणीयो ने भाग लिया जिला अध्यक्ष ने बताया कि काफी चर्चा के बाद ये तय किया गया की वर्तमान मे केंद्र सरकार ने जो बिल पास किया हे जिसमे जो अच्छाई है उसे यथावत रखा जाय और जो गलत है उसमे संशोधन किया जाय जिसमे मुख्यत एम एस पी से कम खरीद नही होनी चाहिए अगर कोई करता हैं तो उसके खिलाफ कानुनी कारवाही की माँग की वही सरकार जो खरीद कर रही हैं उसमे सभी राज्यो मे बराबर की जाय वर्तमान मे पंजाब और हरियणा मे 80% खरीद होती हे राजस्थान से 6 % ये असमानता क्यौ इसको भी रोका जाय वही बराबर मात्रा मे खरीद की जाय , स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को तुरंत लागू किया जाय , कॉन्टेक्ट फर्मिंग मे हुये अनुबंद के लिये अलग से कृषि न्यायालय की वयवस्था हौ, बहार से खरीद करने वाले व्यापारी की बैंक गारंटी हौ जिससे किसान का पैसा लेकर कोई भागे नही वही किसान की परिभाषा तय हौ की ये किसान हे कोई भी आदमी पैसे के बल पर जमीन खरीद लेता हैं और इन्कमटेक्स देने के बाद की किसानी का लाभ लेता हे अत उसको रोका जाय, व्यापारी के भंडारण पर रोक लगे की वौ एक सीमा से अधिक भंडारण नही करे ये सब मांग का ज्ञापन देने से पहले सोमवार को भारतीय किसान संघ के किसान नारे बाजी करते हुये कलेक्ट्रेट गेट पर आये ओर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया वही अगर सरकार इन मांगो को नही मानती हे तो किसान संघ भी रोड पर आकर करेगा अन्दोलन ।
