शहीद गणेशनारायण सिंह चौहान की पुण्यतिथि आज, युवाओं ने की पुष्पांजली अर्पित

मालपुरा (सच्चा सागर) टोरडी के वीर शहीद गणेश नारायण सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर युवाओ ने नमन करते हुए पुष्पांजली अर्पित की। उल्लेखनीय है कि 19 दिसम्बर 1995 को इंफाल मणिपुर में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए आज ही के दिन शहीद गणेश नारायण वीरगती को प्राप्त हुए थे।