आँवा/टोंक-
वैसे तो पूर्व कृषिमंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी का कृषि प्रेम और पशु-पक्षी प्रेम किसी से छिपा हुआ नही है । कृषि के क्षेत्र में इनके द्वारा अनेक नवाचार भी किये गए है। लेकिन आज कल फेसबुक पर इनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कृषिमंत्री गन्ना चूसते हुए बैलो के पीछे पीछे चल रहे है। और परमरागत तरीके से गन्ने से रस निकाल कर गुड बना रहे है। इस वीडियो को फेसबुक पर अब तक 20 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है । साथ ही 50 लाख लोगों के फेसबुक एकाउंट पर अपनी पहुँच बनाई है।
एक लाख पच्चीस हजार से ज्यादा लोगो ने इस वीडियो को पसंद किया है साथ ही दस हजार से अधिक लोगो ने इसे शेयर किया है जो कि इस वीडियो की लोकप्रियता को दर्शाता है।
डॉ. सैनी ने बताया कि
राजस्थान के बून्दी व टोंक जिले में गन्ने से देशी गुड़ बनाने की कृषि अब भी बहुतायत से की जा रही है।
यहां के प्रगतिशील किसानों ने कृषि में हो रहे नवाचारों को अपनाने के साथ परम्पराओं को निभाकर पुरखों की यादों को जीवन्त कर रखा है।
देश की धरोहर इन किसानों ने हमारी संस्कृति को अभी तक भी संजोया हुआ है।
सैनी ने बताया कि यह वीडियो
सीतापुरा ग्राम में प्रकाश जैन के खेत से लिया गया था। पूर्व मंत्री ने
इस वीडियो में सहयोगी बने अनिल स्वर्णकार,पंकज गोखरू, इंजीनियर चन्द्रशेखर स्वर्णकार, सुभाष स्वर्णकार, हरिओम के साथ रोहित व अन्य का धन्यवाद अदा किया।
