बाघ से घायल किसान को उचित मुआवजा को लेकर किसान संघ ने दिया ज्ञापन


मुकेश गुर्जर


सवाई माधोपुर सच्चा सागर भारतीय किसान संघ ने सोमवार को जिला अध्यक्ष लटूर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला वन अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमे सुमेर सिंह , शेखावत , बिरबल मीना कोड्याई , गजानंद , छितर गुर्जर , गोविंद सिंह , हरिकेश , रामजी लाल , हीरालाल , नेनजी राम , रामलाल , बलराम सहित अनेक किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने डी एफ ओ से मुलाकात कर घायल रमेश गुर्जर के प्रकरण की न्यायीक जाँच की माँग की वही जिन कर्मचारीयो एवं अधिकारियो की लापरवाही से ये घटना हुई है  उनके खिलाफ सज़ा की मांग के साथ ही पीड़ित को उचित  मुववाजा  राशि की मांग की है वही इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुवे इसका सही इस्टीमेट बना कर रास्ट्रीय बाघ प्राधिकरण मे भेजने की  मांग की है  जिससे किसान को प्रयाप्त मुआवजा मिल सके साथ ही अभी किसान की तुरंत सहयता राशि का भुगतान किया जाय बाणपुर गाँव की ये पाँचवी घटना हे ये किसानो का किलिंग पॉइंट बन गया हैं अतः इस गाँव मे सी सी टी वी कैमरा स्थाई रुप से लगाने की भी माँग की है जिससे इस प्रकार की घटनाओँ पर अंकुश लग सके वही उस गाँव में ई. डी.सी. मे मध्यम से सुरक्षा की बडी दिवार बनवाई जाय इससे जानवर खेतो मे नही आपाएँगे,वही वन एरिया मे बिजली दिन मे उप्लब्ध करवाई जाय जिससे किसानो की जान मान का नुक्सान नही हौ सके वही जो अधिकारी बाघ की रीछ बता रहा है उसको तुरंत कार्य मुक्त करने की भी मांग की गई है क्योकी खेत मे ही टाइगर के पगमार्क आज भी मौजूद होने पर भी वन अधिकारी अपनी जिम्मेदरि से बचने के लिये उल्टे सीधे बयान दे रहे है इनसे किसान संघ का कहना है  की वौ किसान का मजाक बनाना बन्द करे अगर ये  नही हुई तो किसान संघ बड़ा आन्दोलन करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने