चाकसू नगरपालिका ने कोविड की जागरूकता के लिए रैली निकाली




लोकेश कुमार गुप्ता


चाकस (सच्चा सागर ) नगरपालिका ईओ जितेंद्र मीना के नेतृत्व में कोविड 19 की जागरूकता के लिये 2 अलग -अलग रैली निकाली और लोगो को कोरोना के प्रति सचेत किया । मास्क व शोशल डिस्टिंग की पालना के लिये दुकानदारों को समझाया गया नो मास्क नो एंट्री के नारे लगाए एक रैली नगरपालिका से रोडवेज बस स्टेंड व दूसरी विधुत विभाग के कार्यालय पहुंची । बिना मास्क वाले लोगो को मास्क वितरण किये गए और उन्हें समझाया गया । इस अवसर पर पालिका कर्मी अब्दुल हफीज , जितेंद माथुर , महेंद्र , राजू शर्मा , नारायण गुर्जर , छोटू लाल , भूपेंद्र सांसी , लोकेश शर्मा सहित कई कर्मी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने