- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(शिवराज मीना)। उनियारा पुलिस वृत्त क्षेत्र के अलीगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को बजरी का परिवहन करने की धरपकड़ कार्यवाही के दौरान बिना नम्बर के अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को गिरफ्तार किया गया है।
अलीगढ़ पुलिस थानाप्रभारी शिवजीलाल गुर्जर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के बजरी खनन पर रोक के आदेश की पालना में अवैध बजरी खनन-परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश के आदेशानुसार उनियारा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक के निर्देशन में अवैध बजरी खनन की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत नाकाबंदी कर खेड़ली चौराहे के पास रविवार सुबह मन थानाधिकारी शिवजीलाल, हैड कांस्टेबल बाबूलाल 283, कांस्टेबल लालाराम 1280, पुलिस सरकारी जीप कांस्टेबल चालक हरिओम 395 की टीम व उनियारा पुलिस थाना जाप्ते के संयुक्त रूप से गश्त के दौरान बिना नम्बर के एक महिन्द्रा 575 डीआई ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध बजरी का परिवहन कर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने बिना नम्बर के गुजर रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक डिप्टी (21) पुत्र भंवरलाल मीना निवासी सहादतनगर थाना अलीगढ़ जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पुलिस थाना अलीगढ़ लाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 188, 379 आईपीसी व 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैै। जहाँ गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को केम्प कोर्ट में पेश किया जाएगा।
