झिराना में कई गांवों से पदयात्राएं पहुंची, धर्ममय माहौल बना

 


पीपलू (सच्चा सागर ) क्षेत्र के कई गांव के रामधुनी संकीर्तन मंडल की पदयात्राएं झिराना में बाबा केदारनाथ मंदिर पर दर्शन करने पहुंची।  इससे बाबा का मंदिर चारों ओर गुंजायमान हुआ।  बाबा केदारनाथ धर्मशाला विकास समिति के सत्यनारायण जाट ने बताया कि ग्राम डोडवाड़ी, जंवाली, मुमाना,  मालीपुरा, झिराना, बड़ाठाठा, छोटा ठाठा,  निमेड़ा, निमेड़ी समेत कई गांवों के संकीर्तन मंडल रामधुनी करते हुए नाचते गाते हुए झिराना के ऐतिहासिक प्राचीन धार्मिक स्थल बाबा केदारनाथ मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे। जिनका  झिराना वासियों ने बस स्टैंड पहुंचने पर श्री केदारनाथ  दरवाजे पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर बाबा के प्राचीन  विग्रह के दर्शन  किए और क्षेत्रीय समृद्धि खुशहाली की कामना की।  इसके बाद विभिन्न स्थानों से यहां पहुंचे पदयात्रा संकीर्तन मंडलों की ओर से रामधुनी का  भव्य  आयोजन हुआ। महिला पुरुषों ने जमकर भाव विभोर होकर नृत्य किया। कार्यक्रम का विसर्जन महाआरती प्रसादी पर हुआ।  इस अवसर पर अंबालाल चौपड़ा, जगदीश जाट,  सीताराम माली, हीरा जाट,  दुर्गाशंकर विजयवर्गीय, भगवान वैष्णव, हरिओम नामा समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। पदयात्रा में कई श्रद्धालु  कनक कनक दंडवत करते हुए  तो कई श्रद्धालु झांझ मंजीरा अलगोजा ढोलक वाद्य यंत्र बजाते हुए चले। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पदयात्रा की सफलता पर धर्म ध्वजा चढ़ाई। इस अवसर पर भोले बाबा की सजाई गई भव्य झांकी के सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने