आशाराम मीना
बागडोली/बोंली सच्चा सागर उपखंड क्षेत्र बोली के बागडोली गांव में कब्रिस्तान रास्ते पर काफी समय से दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने शव रख कर किया प्रदर्शन मौके पर प्रशासन मय पुलिस जाब्ते के पहुंचा तथा ग्रामीणों को रास्ते का विकल्प देकर कब्रिस्तान में जाने के लिए बोला तो ग्रामीण अपने पुराने रास्ते से निकलने को लेकर अड़े रहे। दरअसल मामला ये है कि पहले भी इसी तरह का घटनाक्रम हुआ था जिसमें भी प्रशासन मौके पर पहुंचा था और जब छानबीन की गई तो हल्का पटवार के नक्शे में कोई रास्ता नहीं था वहां पर दोनों तरफ खातेदारी जमीन थी इसे लेकर एसडीएम ने कब्रिस्तान में जाने के लिए दूसरा विकल्प ग्रामीणों को दिया। काफी समझाइस के बाद प्रशासन ने विकल्पीय रास्ते से शव को निकलवा कर ईदगाह पर किए हुए अतिक्रमण को हटवाया और कानूनी तरीके से नक्शे में रास्ता निकलवाने के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
