अपनी मांगों को लेकर आशा सहयोगीनि बैठी भुख हड़ताल पर


 

लोकेश कुमार गुप्ता

चाकसू (सच्चा सागर ) सरकार की नीतियों के साथ ही वेतन संबंधी मांगों को लेकर आशा सहयोगीनि  क्रमिक आज से  भूख हड़ताल पर है। मंगलवार को भी गांधी चौराहे पर  बाहर हड़ताल पर बैठी आशा सहयोगीनि  प्रदेश अध्यक्ष निर्मला सैन चाकसू ,गुड्डी वर्मा जयपुर, बबिता बाड़मेर ,शिला रामगढ़ पचवारा ,कौशल्या ढाका शाहपुरा से भुख हड़ताल पर महिला बाल विकास  विभाग के सामने  बैठ गई है ।  सरकार को जगाने का प्रयास किया। हालांकि दिन भर में भूखी-प्यासी बैठी कार्यकर्ताओं से मिलने कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी मिलने नहीं पहुंचा।आशा  सहयोगीनि  संगठन प्रदेश अध्यक्ष निर्मला सैन   ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अभियानों एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में आशा सहयोगीनी अपनी  अहम भूमिका निभा रही है। आशाएं पूरे महीने गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों  की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल एवं विभागीय अभियानों में लगी रहती है। इसके बावजूद अधिकांश आशाओं को वेतन,मानदेय, प्रोत्साहन राशि के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित  रुपए प्रतिमाह के अलावा कुछ नहीं मिलता हैं। इसका भी एक बड़ा हिस्सा अस्पतालों, बैठकों में आने जाने के यात्रा एवं अन्य व्यय के रूप में विभाग खर्च कराते हैं। आशाओं के साथ सरकार एवं विभाग का यह व्यवहार बेहद अमानवीय है। आशाओं की सेवाओं के महत्व को स्वीकार करते हुए अधिकांश राज्य सरकारें आशाओं को अपनी ओर से अतिरिक्त वेतन दे रही है।  राजस्थान  सरकार आशाओं को कुछ भी नहीं दे रही है। स्वास्थ्य विभाग के किसी भी मैदानी कर्मचारी से बढ़कर काम करने वाली सबसे सक्रिय आशाओं को शोषण से राहत दिलाने में सरकार एवं विभाग असफल रहा है। आशाओं के काम का देखरेख एवं मार्गदर्शन करने वाली आशा सहयोगियों की भी स्थिति बदतर है। 15-20 गांवों में काम की देख-रेख एवं अभियानों के संचालन के यात्रा व्यय में मिलने वाली मामूली राशि का एक बड़ा हिस्सा विभागीय अभियान में खर्च करा दिया जाता है। इस परिस्थिति में आशा सहयोगनी संगठन  ने  सरकार से अतिरिक्त वेतन की मांग को लेकर 29 दिसम्बर से    भूख हड़ताल पर बैठ गई है।वही30तारीख को  हर जिले की आशा सहयोगीनि   प्रदेश अध्यक्ष निर्मला सैन के नेतृत्व मे धरना स्थल से रैली के रूप मे मुख्यमंत्री को अपनी मांगे को लेकर ज्ञापन सौपेगी ।ओर सरकार का धयान अपनी ओर आकर्षित करेगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने