निवाई(सच्चा सागर) जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (मांडा ) के तहत स्वच्छ परियोजना की ओर से संचालित मां बाड़ी प्राथमिक शिक्षा केंद्र श्री राम की ढाणी देवरी पर स्वच्छ परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशानुसार पोषाहार के किट (आटा पोहे तेल दाल मिर्च मसाले कोलगेट ब्रुश साबुन मंजन बिस्किट स्वेटर मोचे जूते टाई बेल्ट इत्यादि वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव एनएसयूआई लोकेंद्र मीणा ने पोषाहार की गुणवत्ता एवं क्वालिटी के बारे में बताया और साथ ही गणमान्य लोगों ने स्वच्छ परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश मीणा धन्यवाद दिया इस अवसर पर कहीं गणमान्य लोग उपस्थित रहे निवाई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गंगा सहाय मीणा शिक्षा सहयोगी सुनीता मीणा आदि
