शिवजी लाल चौधरी विश्व हिंदू परिषद के दूनी तहसील अध्यक्ष बने

 


देवली (विनोद धर्माणी)

 विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष वृद्धि चंद गुर्जर ने दूनी तहसील कार्यकारिणी का गठन करते हुए शिवजी लाल चौधरी को दूनी तहसील अध्यक्ष, सत्यनारायण सोनी को संरक्षक, श्रवण कोठारी को कार्यकारी अध्यक्ष, परमेश्वर जांगिड़, रामदेव गुर्जर व विष्णु सोनी को उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र को मंत्री, आशुतोष गुरुजी व हंसराज तिवारी को सह मंत्री, अवधेश झंवर को कोषाध्यक्ष, टेकचंद पालीवाल को सह कोषाध्यक्ष और रामअवतार वर्मा को वरिष्ठ संयोजक, कौशल्या देवी को मातृ संयोजिका, माया भारती को दुर्गा वाहिनी संयोजिका, पवन कांटिया संपर्क प्रमुख, हनुमान शर्मा धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, छोटू सिंह सोलंकी सेवा प्रमुख, रामराज गुर्जर समरसता संयोजक, मुकेश पुरी सत्संग प्रमुख, मुकेश सैनी गोरक्षा प्रमुख, रमेश सोनी समन्वय मंच संयोजक, रुपेश शर्मा मठ मंदिर प्रमुख, सुरेश शर्मा अर्चक पुरोहित प्रमुख, अतुल माहेश्वरी धर्म यात्रा महा संघ प्रमुख, बाबूलाल बैरागी विधि प्रकोष्ठ प्रमुख मनोनीत कर विश्व हिंदु परिषद के कार्यों को गति देने के निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने