-राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) उनियारा उपखण्ड के उपतहसील मुख्यालय के बनेठा क्षेत्र में सुबह तापमान का पारा आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस वजह से अंचल में हड्डी कंपाने वाली ठंड पड़ रही। शीत ऋतु शुरू होने के महीनों बाद ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन से जनजीवन दिनभर बेहाल रहा। सुबह से शाम तक लोगों के शरीर से गर्म कपड़े नहीं उतरे।अलसुबह से आठ बजे तक जगह-जगह शहर व ग्रामीण अंचल में अलाव जलते रहे। ठंड से राहत पाने लोग अलाव व धूप में घंटों बैठे रहे, तब जाकर थोड़ी राहत मिली। ठंड इतनी थी कि मार्निंगवॉक पर निकलने वाले अधिकांश लोगों के पैर थम गए। घास व पौधों में पहले की तुलना में आज अत्यधिक शीत बरसा। ठंड से बचने लोग अलसुबह से गर्म कपड़े, साल व चादर के साथ घरों से बाहर निकले। सुबह से शहर व ग्रामीण अंचल के चौक-चौराहों, घरों के आंगन में अलाव जलते रहे। कमरों में प्रवेश करने पर ठंड बढ़ जाती थी, ऐसे में लोगों को दिनभर धूप भाता रहा। स्वेटर, शाल व जर्सी पहनकर शासकीय व निजी कर्मचारी दफ्तर पहुंचे।ठंड भगाने के लिए लोग बार-बार चाय पीते रहे। इस वजह से चाय-काफी की डिमांड बढ़ गई।
