कलक्टर गौरव अग्रवाल को लावा सरपंच ने करवाया गांव की समस्याओ से अवगत




मालपुरा (सच्चा सागर) लावा सरपंच कमल कुमार जैन के नेतृत्व में लावा ग्रामवासियो ने मंगलवार को जिला कलेक्टर  गौरव अग्रवाल का स्वागत सम्मान कर ग्राम पंचायत लावा की समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा। सरपंच कमल कुमार जैन ने बताया कि मंगलवार को मालपुरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलिकपुर में जनसुनवाई के लिए आये जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल को वापस टोंक लोटते समय लावा के राजीव गांधी भवन के सामने ग्राम की समस्याओ से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सांवरलाल जाट हल्का पटवारी लावा दिनेश कुमार सैनी , पंचायत कार्मिक व  ग्रामीण किशन लाल गुर्जर, राधा किशन, मास्टर रामलाल जी गुर्जर,देवकीनंदन पाराशर, रामजी लाल गुर्जर, सूरज गुर्जर, लालाराम मीणा, दिनेश रेगर, हेमराज गुर्जर आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने