मित्रपुरा(सच्चा सागर) मित्रपुरा उप तहसील कस्बे के समीपवर्ती कहीं गांवों में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मोरन, कुटका घाटा नेनवाडी उदगांव गोतोड़ दतुली मुकंदपुरा कुशलपुरा पट्या झनुण सहित कई गावो में छिड़काव किया रतिराम गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हाइपोक्लोराइट का छिड़काव संक्रमण से बचाव के लिए कारगर होने पर छिड़काव करवाया गया है वही लोगों को सरकारी एडवायजरी की पालना करने की भी बात बताई वही यह जानकारी कम्पनी डायरेक्टर रत्तीराम डोई एव गिर्राज गुर्जर सोजीराम चेलवाल ने दी है। ये जानकारी देते हुवे सभी लोगों को मास्क लगाने एव कोरोना नियंत्रण के लिए सभी लोगो को सरकारी नियमों की पालना करने की भी लोगो से अपील की।
