राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर)उपतहसील मुख्यालय के समीप तीन किमी बनास नदी मे निर्माणाधीन ईसरदा मुख्य बांध का दौसा सासंद जसकौर मीना ने गत दिवस आकस्मिक निरीक्षण किया । अचानक बिना निर्धारित कार्यक्रम के दौसा सासंद जसकौर मीना के ईसरदा बांध निर्माण कार्य स्थल पर पहुँचने से ईसरदा बांध परियोजना के अधिकारियो कर्मचारियो मे खलबली मच गई । परियोजना विभाग द्वारा तत्काल तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया । दौसा सासंद जसकौर मीना मंगलवार दोपहर अचानक ईसरदा बांध निर्माण स्थल पर पहुंच गई । इस दौरान सासंद जसकौर मीना को ईसरदा बांध परियोजना के अधिकारियों ने ईसरदा मुख्य बांध कार्य योजना को मानचित्र के माध्यम से समझा कर जानकारी दी । सासंद जसकौर मीना ने डूब क्षेत्र के किसानों के मुआवजा प्रकिया की जानकारी ली । इस दौरान दौसा सासंद जसकौर मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर नल से जल' के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में केन्द्र सरकार कृत संकल्प है । 1856 करोड़ रूपये की ईसरदा बांध परियोजना से दौसा जिला मुख्यालय के साथ दौसा संसदीय क्षेत्र के 5 बड़े शहरो एंव 1079 गांवों में नल से जल पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसे दिसंबर 2022 में संपन्न करने का लक्ष्य था किंतु कोरोना महामारी के कारण आए व्यवधान के चलते अब यह परियोजना शीघ्र कुछ समय पश्चाथ 2023 मे पूर्ण हो जायेगी । उन्होंने बताया कि दौसा के साथ-साथ सवाई माधोपुर तथा बौंली क्षैत्र के 177 गांवों मे ईसरदा बांध परियोजना से पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा । निरीक्षण के दौरान दौसा सासंद जसकौर मीना ने ईसरदा बांध परियोजना कार्य से संबंधित इंजीनियरों से विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली । निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब मेरा दौसा की जनता से किया गया वायदा धरातल पर पूरा होगा और ग्रामीणो को घर घर मे नल से जल प्राप्त होगा तथा पेयजल संकट से निजात मिलेगी ।
