वन विभाग मालपुरा का है मामला

वन विभाग मालपुरा का है मामला

मालपुरा (सच्चा सागर) मालपुरा वन विभाग में रेंजर पद को लेकर रस्साकशी 
  • नव नियुक्त रेंजर को तत्कालीन रेंजर ने नही दिया चार्ज
  • विभाग कार्यालय पर ताला लगा तत्कालीन रेंजर जोगेंद्र सिंह हुआ नदारद
  • वनकर्मियों को भी कार्यालय पहुंचने से इंकार करने की जानकारी आई सामने
  • हालही में हुए तबादलों में राजेश शर्मा को लगाया गया है मालपुरा रेंजर पद पर
  • आज चार्ज लेने मालपुरा वन विभाग कार्यालय पहुंचे थे राजेश शर्मा
  • लेकिन कार्यालय पर लटके मिले ताले
  • वन विभाग के आलाधिकारियों ने मामले पर साधी चुप्पी
  • पूरे मामले की शिकायत पहुंची वनमंत्री तक

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने