लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर )कहते है की जब इंसान कोई चीज को लेकर मन मे ठान लेता है तो उसे पूरा करके ही छोड़ता है ऐसी प्रतिभा सियाराम यादव ने करके दिखाई । उपखण्ड के गाँव भोज्याडा के रहने वाले यादव ने 2000 में बारहवीं की परीक्षा पास करके पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दी 10 साल विभिन्न प्रकार के प्राइवेट काम करके अक्टूबर 2010 में वापिस पढ़ने का मन बनाया और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की तैयारी में जुट गए 23 जनवरी 2011 को परीक्षा दी ओर पास हुए उनकी पढ़ाई के प्रति इस लगन को देखते हुए साथियो ने उनको आगे पढ़ने के लिए तैयार किया और उनका बीए का फॉर्म भर दिया राजस्थान पुलिस में वो पास हुए उसके बाद उन्होंने कही प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता हासिल की जिनमे रोडवेज कंडक्टर, एलडीसी , जूनियर एकाउटेंट , ग्राम विकास अधिकारी, सेकंड ग्रेड अध्यापक( जिस पर वर्तमान में कार्यरत है)अभी इनका चयन हिंदी प्रथम श्रेणी अध्यापक(रैंक137) के पद पर चयन हुआ है ।
