लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) यहां आदर्श विद्या मंदिर चाकसू के विशाल सभाकक्ष में अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के माध्यम से धन संग्रह के लिए
समाज के विभिन्न प्रमुख प्रतिनिधियों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों,संघ एवं सम्बंधित सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं ,मठ, मंदिरों के
प्रभारियो तथा संघ के दायित्ववान कार्यकर्त्ताओं के अलावा कारसेवकों की अहं बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेशपुरी धाम के पीठाधीश्वर महंत राजेन्द्र पुरी महाराज ने की।
कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्म जागरण अभियान के सह जिला प्रभारी जीवणराम ने बताया कि अयोध्या में निर्माण किया जाने वाला मंदिर एक सामान्य मंदिर न होकर भारतीय स्वाभिमान के पुनर्जागरण का केंद्र होगा।इसमें प्रत्येक भारतीय का यथा संभव एवं यथाशक्ति सहयोग होना चाहिए।उन्होंने रामायण से एक दृष्टांत देते हुए उस नन्ही गिलहरी की कहानी सुनाई जो लंका विजय के लिए बनाए जा रहे रामसेतु निर्माण के लिए बार बार मिट्टी में लोटपोट हो कर आ रही थी एवं अपनी शरीर पूंछ की माटी झाड़ कर अपना दायित्व निभा रही थी। पूछने पर उसने बताया की इतिहास उसके इस सहयोग को भी याद रखेगा।इसी तरह हमारे द्वारा दिया हुआ छोटा सहयोग भी हमारे लिए गर्व की बात होगी।
उन्होंने बताया की धन संग्रह के लिए तीन तरह के कूपन 10/100 एवं 1000 रुपये के होंगे। इससे अधिक राशि देने के लिए चेक या रसीद के साथ पेन नम्बर दे सकेंगे।
सभी जिलों में निधि संग्रहण एवं जन सम्पर्क अभियान कार्यालय खोले जा रहे है।खण्ड एवं मंडल स्तर पर टोलियों का गठन हो चुका है। मंदिर से संबंधित जानकारी के लिए राम मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को बताने के लिए आमजन में बांटे जाने वाले पत्रक एवं रसीद बुक तथा कूपन आदि का वितरण
हो रहे प्रशिक्षण के साथ ही उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
अध्यक्षता करते हुए महन्त राजेन्द्र पुरी महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के
सानिध्य में बनने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर से ही अब भारत की पहचान होगी न कि ताजमहल और कुतुबमीनार से। बनने जा रहे इस अदभुत एवं विशाल मंदिर के लिए प्रत्येक भारतीय को अपना योगदान देने के लिए सहर्ष आगे आना चाहिए। खंड का दायित्व
राजेन्द्र शर्मा,बलराम शर्मा एवं नगर में घनश्याम बाहेती एवं धर्मेन्द्र गर्ग एवं उनकी टीम को दिया गया है। कार्यक्रम में 60 से अधिक दायित्ववान लोगों ने भाग लिया।
