गुडला चंदन में क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ युवाओं में दिखा खेल के प्रति जोश।



बोंली/बागडोली(सच्चा सागर)  कस्बे के निकटवर्ती गांव गुडला चंदन में एस. मुकुट यूट्यूब चैनल क्रिकेट ट्रॉफी के तत्वावधान में रविवार से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की गई प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरपंच गंभीर मल गुर्जर ने फीता काटकर किया प्रतियोगिता में विजेता को 3100 रूपए ट्रॉफी व उपविजेता को 1500 रुपए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच गंभीर मल गुर्जर ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से ही खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खेलना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़ता है वही आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश मुराड़िया, संचालक सिंगर मुकुट मीणा,  उपाध्यक्ष भगवान मीणा, कोषाध्यक्ष बसराम मुराडिया, सचिव शंभू लाल मीना ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप सरपंच गंभीर मल गुर्जर, तुलसीराम समजसेवी राठौड़, मुकेश जी ठेकेदार, सिंगर कालूराम मीणा देवता,राकेश मीणा अध्यापक, छुट्टन लाल अध्यापक सहित गांव के गणमान्य पंच पटेल मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने