आशा सहयोगिनीयों की सरकार से वार्ता आंदोलन समाप्त करने पर सहमति


धर्मवीर मीना

 जयपुर ,30 दिसंबर ।आशा सहयोगिनी यों के साथ सरकार की वार्ता संपन्न हुई उनकी मांगों पर निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

  आशा सहयोगिनी यों को चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि आईसीडीएस एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा इनके सरल जॉब चार्ट व कार्य विभाजन तय किया जाएगा ।जिसमें आंगनबाड़ी मानदेय कर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा आशा सहयोगिनी के मध्य कार्य विभाजन व दायित्व सरल रूप में निर्धारित किया जाएगा ।आशा फेंसिलिटेटर के अंतर्गत सहयोगिनी  से चयन हेतु प्रक्रिया शीघ्र जारी की जाएगी ।एएनएम प्रशिक्षण हेतु आशा सहयोगिनी का कोटा विस्तार करने हेतु कार्यवाही की जाएगी। मानदेय वृद्धि संबंधी वित्तीय मांगे राज्य सरकार से संबंधित हैं जिन पर विचार करने के लिए पत्रावली राज्य सरकार को प्रेषित कर दी गई है और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त होने वाले इंसेंटिव में तर्कसंगत वृद्धि के लिए भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया जाएगा साथ ही मोबाइल डाटा के लिए प्रावधान किए जाने के लिए भी भारत सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर दैनिक उपस्थिति मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए नहीं की जाएगी ।

   शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग डॉक्टर के .के. पाठक, सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग सिद्धार्थ महाजन ,मिशन निदेशक एनएचएम नरेश ठकराल ,निदेशक आईसीडीएस डॉ प्रतिभा सिंह ,अतिरिक्त निदेशक पोषाहार राजेश वर्मा के साथ वार्ता कर आशासहयोगिनी मंजू मीणा, निर्मला सेन ,अरुणा ,कविता शर्मा ,शीला ,गुड्डी वर्मा, संतोष कंवर, अनुराधा ने आंदोलन समाप्त करने पर सहमति प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने