आनंदम परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय विद्यार्थियों ने दी कोरोना बचाव के उपायो की जानकारी


मालपुरा (सच्चा सागर) सोमवार को राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा आनंदम परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में घूमकर लोगो को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व कोरोना महामारी के बचाव संबंधित जानकारी दी। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ कल्पना भारद्वाज, डॉ आभा माथुर ने  विद्यार्थीयो के साथ इस अभियान में भाग लेकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने योग के द्वारा हम अपने आप किस प्रकार से स्वस्थ रह सकते हैं इससे जुड़ी कई प्रकार की योग क्रियाओं के बारे में क्षेत्रवासियों को अवगत कराया। वही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े की उपयोगिता के बारे में भी बताते हुए कहा कि काढ़े का सेवन करने से हम सुरक्षित रह सकते हैं। वही सप्ताह में दो बार भाप लेने से भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। अगर व्यक्ति इन सभी बातों का ध्यान रखें तो कोरोना इतना प्रभावित नहीं कर सकता।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने