- रवि विजयवर्गीय
पीपलू ( सच्चा सागर ) झिराना में बाबा केदारनाथ गौशाला के 1 वर्ष पूरा होने पर पहली वर्षगांठ कई धार्मिक आयोजनों के साथ मनाई गई। गौशाला की वर्षगांठ के मौके झिराना के बाबा समाधि वाले के स्थान से गौ संवर्धन संरक्षण शोभायात्रा जुलूस गाजे-बाजे राम संकीर्तन यात्रा के साथ रवाना हुआ। इस यात्रा जुलूस में दादू संप्रदाय किवाड़ा आश्रम महंत संत एवं दादू गौशाला झिरनिया भैरूपुरा संचालक प्रकाश दास एवं पथमेड़ा गौशाला के कार्यकर्ता प्रकाश सराफ, भागवत कथाकार चंद्रप्रकाश आदि ने हिस्सा लिया। झिराना बाबा केदारेश्वर गौशाला संचालक जगदीश चोपड़ा ने बताया कि गौशाला वर्षगांठ का शोभायात्रा जुलूस समाधि वाले बाबा समीप जिंद बाबा के धार्मिक स्थल से तेजाजी चौक, थाकर मोहल्ला, ग्राम पंचायत, राजकीय चिकित्सालय होते हुए भगवान केदारनाथ द्वार बस स्टैंड पहुंचा जहां ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा जुलूस का स्वागत किया इसके बाद यात्रा जुलूस भगवान केदारनाथ द्वार से रवाना होकर बाबा केदारनाथ मंदिर होते हुए बाबा केदारेश्वर गौशाला पहुंचा जहां गौ माता को चारा खिलाते हुए गो भक्तों ने सेवा के साथ-साथ अधिकाधिक लोगों को गौ सेवा से जोडऩे कार्य एवं गौ सेवा के संकल्प का कार्य हुआ। तत्पश्चात गौ सेवा संकीर्तन प्रवचन भंडारा प्रसादी के आयोजन हुए। जिसमें गौ भक्त श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए रहे। कार्यक्रम का समापन गौ सेवा के कार्य में सहयोग करने वाले गो भक्तों का सम्मान महा आरती प्रसादी पर हुआ।
गाय की सेवा करना हम सभी का कत्र्तव्य-संत प्रकाशदास
दादू संप्रदाय संत प्रकाश दास ने कहा कि गाय हमारी माता है, गाय की सेवा करना हमारा सभी का कत्र्तव्य है। ये विचार संत प्रकाश दास ने झिराना बाबा केदारेश्वर गौशाला की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित धर्म सभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शास्त्र के मुताबिक गाय में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। जिस घर में गाय पाली जाती है। उस घर में सदैव लक्ष्मी का वास रहता है। बीमारियां नहीं पनपती। पथमेड़ा गौशाला संचालक प्रकाश सर्राफ ने कहा कि आत्मीय सुख शांति समृद्धि प्राप्त करने के लिए गौ सेवा का प्रत्येक को संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कामधेनु सेना विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर गौशाला के चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने कहा कि पहले पहली रोटी दी जाती थी, तब हर घर में सुख रहता था समृद्धि रहती थी। इस अवसर पर गायों की सेवा को लेकर गोशाला में विभिन्न गांवों से पहुंचे गो भक्तों ने अपने सामथ्र्य अनुसार गौ सेवा का का संकल्प लिया।
