अम्बापुरा स्कूल में स्माइल 2 कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट का किया अवलोकन



मालपुरा(सच्चा सागर) शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अम्बापुरा में राज स्कूल शिक्षा परिषद से सहायक निदेशक श्री जुबेर नकवी शिक्षा संकुल राजस्थान ओर प्रोग्राम ऑफिसर समसा टोंक श्री हसीब नकवी ने स्माइल 2 कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया एवं विभाग की सभी गतिविधियों की जानकारी दी।अवलोकन के दौरान इस्माइल 2 कार्यक्रम से सम्बंधित पोर्टफोलियो को देखा साथ ही मिड डे मील ,ऐस एम सी,ओर अन्य जानकारी की जांच कर दिशा निर्देश दिए । अम्बापुरा स्कूल से ही दोनों अधिकारियों ने पी ई ई ओ टोरडी के अधीनस्थ विद्यालय के विद्यालयों की जानकारी पी ई ई टोरडी ओमप्रकाश शर्मा से वर्चुअल मीटिंग की संस्था प्रधान अब्दुल मारूफ ने ओर शिक्षक अरुण काबरा ने  विद्यालय का अवलोकन कराया ओर  जानकरी दी। इस अवसर पर शिक्षक रामकिशन बैरवा, अब्दुल हकीम, प्रदीप शर्मा, आशालता वर्मा, अंशु शर्मा उपस्थित थी। पंचायसहायक गणेश शर्मा ने दी जानकारी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने