- सुरेश फागणा
जयपुर( सच्चा सागर) जलदाय विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा। आज XEN जितेन्द्र शर्मा को ACB ने ट्रेप किया, लंबे समय से जितेंद्र के बारे में आई थी शिकायत, एक विधायक ने सिफारिश से लगाया था जितेंद्र को, विवाद के बावजूद हुई थी जितेंद्र की नियुक्ति..
50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा, ASP संजीव नैन ने दिया कार्रवाई को अंजाम, DG बीएल सोनी, ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर कार्रवाई ।
