- सुरेश फागणा
( सच्चा सागर)
*पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा*
*डिकॉय के दौरान कांस्टेबल परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश*
गिरोह के आधा दर्जन बदमाश हिरासत में
गिरोह का मास्टरमाइंड है एक आर्मी ऑफिसर
नेशनल डिफेंस एकेडमी के नाम से चलाता था कोचिंग संस्थान
एग्जाम से 2 घंटे पहले गिरोह करता था पेपर आउट
6 लाख रुपए में में कराता था पेपर मुहैया
पेपर आउट से पहले गिरोह लेता है डेढ़ लाख रुपए की पहली किस्त
SP शंकर दत्त शर्मा ने किया एक बड़ा डिकॉय ऑपरेशन
ऑपरेशन के दौरान दबोचा गिरोह का मास्टरमाइंड राजेंद्र मीणा
डिकॉय के दौरान राजेंद्र मीणा को डेढ़ लाख रुपए लेते हुए पुलिस ने दबोचा
आर्मी भर्ती, एग्रीकल्चर और पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का करता था पेपर आउट
अब तक दर्जनो परीक्षाओं के कर चुका है पेपर आउट
भर्ती परीक्षा के नाम पर अब तक करोड़ों की जुटा चुका है चाँदी
6,7 और 8 नवम्बर को होनी है कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
गिरोह को दबोचने में डीएसटी प्रभारी हेमराज मीणा की सराहनीय भूमिका
हेमराज मीणा को मिली थी पूरे गिरोह की पुख़्ता सूचना
विराट नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
