सरपंच कमल जैन ने हटवाये रास्ते के बबूल

 

     रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर) ग्राम पंचायत लावा के युवा सरपंच कमल कुमार जैन के द्वारा प्रतिदिन करवाये जा रहे जनहित कार्यो के अंतर्गत सोमवार को भैरूपुरा रास्ते के दोनों ओर के बबूलों को हटाकर कर राहगीरों व ग्रामीणों को राहत प्रदान की। सरपंच जैन ने बताया कि वही रविवार को चोरूपुरा के खेल मैदान में साफ सफाई का कार्य कर खेल प्रेमियो को राहत  प्रदान की गई। जैन ने बताया कि ग्रामीणों व ग्राम पंचायत प्रशासन के सहयोग से दिनप्रतिदिन जनहित के कार्य कराये जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने