मेडता सिटी नागौर निवासी छोटी देवी हत्यकांड की हो निष्पक्ष जांच
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) मेडता सिटी नागौर निवासी छोटी देवी हत्यकांड की निष्पक्ष जांच को लेकर गुरूवार को श्री यादे प्रजापति बालिका छात्रावास समिति ने जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन। समिति ने की निष्पक्ष जांच की मांग। 22 जून 2020 को हुई थी छोटी देवी की हत्या। अब तक भी नही लगा हत्यारो का सुराग।
