मालपुरा अस्पताल में पोपा बाई का राज,ड्यूटी दौरान ही आ जाते है घर पर मरीज देखने घर पर वसूल रहे मनमर्जी दाम, नही दे रहे कोई रसीद

 

        रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर) मालपुरा अस्पताल मे कार्यरत कुछ चिकित्सा अधिकारीयो द्वारा नियमो को ताक में रख मालपुरा अस्पताल को पोपा बाई का रावला बना रखा है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री द्वारा आमजन व गरीब परिवार को अच्छी सुविधा देने के लिए कई योजनाएं शुरू कर राहत पहुंचाने के लिए दिनरात प्रयासरत हैं। वही मालपुरा अस्पताल में कार्यरत कुछ चिकित्सा अधिकारी नियमो के विरुद्ध कार्ये कर मुख्यमंत्री के सपनो को चकनाचूर करने में लगे हुए है। आमजन की चर्चा व सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मालपुरा अस्पताल में कार्यरत कुछ चिकित्साधिकारी ड्यूटी के दौरान ही घर पर खोल रखे क्लिनिक पर मरीजो को देखने का कार्ये बेखोफ कर रहे है। इन चिकित्सकों पर ड्यूटी दौरान अस्पताल के बाहर आने जाने की कोई पाबंदी नहीं है। अपनी इच्छानुसार अस्पताल को छोड़ कर अपने घर के क्लिनिक को चलाने के गोरखधंधे को बखूबी से निभा रहे है। अपने घर पर मनमर्जी के धाम वसूल रहे है। आमजन से मिली जानकारी के अनुसार ये प्रक्रिया लम्बे समय से चली आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने