रूपकला शर्मा ने किया दौरा, मांगे कांग्रेस के लिए वोट
जिला परिषद वार्ड 1से कांग्रेस प्रत्याशी है शर्माचैनपुरा, चौसला सहित कई गांवो का किया दौरा
रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) जिला परिषद सदस्य वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी रूपकला शर्मा ने गुरुवार को सघन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा भी साथ रहे। रूपकला शर्मा ने गुरूवार को चैनपुरा चौसला सहित कई गांवों का सघन दौरा किया।शर्मा के साथ बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
