चुनावो को लेकर युवाओ में दिख रहा उत्साह
रवि शर्मा
मालपुर (सच्चा सागर) पंचायत राज चुनावों के बाद आयोजित होने वाले नगर पालिका चुनावों को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा। समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले युवा दिपोत्सव पर अपने हार्डिग-बैनर लगा वार्ड वासियों को लुभाने में लगे है। इसी क्रम में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 33 में युवा समाज सेवी पुरूषोत्तम व्यास भी वार्ड में जाकर घर-घर जनसंपर्क कर दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे है।
